कानपर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा बुधवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन स्थानीय आईएमए भवन परेड कानपुर डॉ अर्चना भदोरिया चेयर पर्सन आई०एम०ए मल्टीस्पेशल्टी ओ0पी0डी डॉ मनीष सक्सेना संयुक्त सचिव आई0एम0ए कानपुर डॉ०बृजेंद्र आई०एम०ए मल्टीस्पेशल्टी ओपीडी डॉ०अलका शर्मा को सेंड कम्यनिटी वेलफेयर सब कमेटी एवं सचान वित्त सचिव आई०एम०ए कानपुर ने संबोधित किया इंडियन मेडिकल इन्डियन मेडिकल एसोसियेशनफ्री मेगा हेल्थ चेकअप एसोसिएशन कानपुर शाखा उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ी शाखा है ARELHOM भारतवर्ष में यह पांचवीं सबसे बड़ी शाखा है आज से 107 वर्ष पहले यानी 1912 में हुई थी कानपुर कानपुर अपना कैम्प सामाजिक कार्यक्रमों के साथ आम नागरिकों के स्वास्थ्य कैम्पों एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों से समाज के लोगों को समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित होता रहता है एक कड़ी में एक स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन 31शुक्रवार को समय 300 बजे से शाम 6:00 बजे तक मैं स्पेशलिटी ओपीडी में किया जाना सुनिश्चित किया है जिसमें थायराइड हिमोग्लोबिन ब्लड शुगर यूरिक एसिड मैनेजमेंट नेत्र परीक्षण वेट मैनेजमेंट इन रूटीन क्रिएटिन आदि विभिन्न के वरिष्ठ डॉक्टर सब लोगों को चेकअप कर उनके परामर्श देंगे।
आईएमए द्वारा 31 जनवरा को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन।