कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तिलक हाल में छावनी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी कि पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। आरोप लगाते हुए छावनी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी ने कहा की नवंबर 2008 में सीओडी पल का निर्माण पर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के अथक प्रयास से भारत सरकार द्वारा दो लेन का निर्माण हैदराबाद की कंपनी द्वारा करवाया गया 6 जनवरी को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने आधे अधरे प जिस का नतीजा पल की बजरी उठने लगी है। जिसके लिए दसरी लेन को बंद कर दिया गया हैं। सीओडी पल छावनी में आता हैं। और छावनी का विधायक होने के नाते मुझे बुलाना चाहिए था लेकिन मंत्री ने सस्ती लोकप्रियता हासिल मापपमा उत्तर प्रदेश करने के लिा या अक्षरे को ही चालू कर दिया जबकि इस पुल की शुरुआत कांग्रेस ने की तो शुरूआत से ही पॉलिसी रही हैं। काम किसी का नाम किसी का होने तो सिर्फ दूसरों के काम पर अपनी नेम प्लेट लगाने का काम किया है शहर अध्यक्ष प्रकाश अग्रिहोत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री को अगर उद्घाटन करने का इतना मापपमा प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य जोन विधानसभा में उद्घाटन करें जो उनके द्वारा कार्य किए गए हो के नाम पर जनता को सिर्फ मुर्ख बनाया गया है। मुख्य रूप से उपस्थित हर प्रकाश अग्रिहोत्री, विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, पार्षद राजीव सेठिया आदि लोग मौजूद रहे।
सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आधे अधूरे पुल का किया उद्घाटनः सोहिल अख्तर अंसारी